X Close
X
8299323179

समाचार पत्र पढ़ने की आदत डाले


IMG-20221231-WA0362-300x152
Lucknow:सीतापुर स्पष्ट आवाज़। नूतन वर्ष 2023 के आगमन पर स्पष्ट आवाज सीतापुर कार्यालय की समीक्षा बैठक जिला संवाददाता आशीष मिश्रा के नेतृत्व में हुई। शहर के एक निजी होटल में आयोजित इस बैठक में सभी तहसील, कस्बे के पत्रकार साथी मौजूद रहे। श्री मिश्र ने क्षेत्रवार कार्यों की समीक्षा करते हुए समाचार लेखन, उनकी गुणवत्ता व वर्तमान परिवेश में पाठकों के चाव को ध्यान में रखते हुए लेखन करने के लिए सभी को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अच्छा पाठक ही अच्छा लेखक बन सकता है, इसलिए सभी साथी समाचार पत्र पढ़ने की आदत डाले। उन्होंने लेखन की बारीकियों से सभी को अवगत कराया। वरिष्ठ पत्रकार स्वदेश गुप्त ने कहां कि समाचार लिखते समय शब्दों के इस्तेमाल पर विशेष ध्यान दें। समाचार बड़ा करने की बजाय आवश्यक बात ही लिखें। वरिष्ठ पत्रकार अनुराग आग्नेय ने समाचारों और विज्ञापन के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार महेश शर्मा, कौशलेंद्र त्रिपाठी, राजेश तिवारी, संजीव गुप्ता नील, सरोज सिंह, आनंद शुक्ला ने अपने वक्तव्य के माध्यम से सभी को बेहतर कार्य के लिए प्रेरित किया। बैठक में लखीमपुर के स्पष्ट आवाज जिला संवाददाता आशुतोष मिश्रा भी मौजूद रहे। उन्होंने आयोजन के प्रति सभी को बधाई दी। इस मौके पर कौशलेंद्र सिंह, सुमित शुक्ला, रूपेश श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, जियाउल हक, रियासत अली सिद्दीकी, विवेक शुक्ला, संजय कुमार, महेंद्र कुमार, महेंद्र मिश्रा, एसके शुक्ला, उपेंद्र त्रिपाठी, संजीव गुप्ता नील, राम मोहन राजपूत सहित स्पष्ट आवाज से जुड़े सीतापुर जिले के सभी पत्रकार मौजूद रहे। The post समाचार पत्र पढ़ने की आदत डाले appeared first on Spasht Awaz Home.