SITAPUR : गन्ने के खेत में मिला महिला निर्वस्त्र धड़
Lucknow:SITAPUR (स्पष्ट आवाज): रामपुर कला इलाके में मंगलवार की शाम उस वक्त सनी फैल गई जब महिला का निर्वस्त्र धड़ गन्ने के खेत में क्षत-विक्षत हालत में पड़ा मिला। घटना पुलिस को मिली तो महकमे में हड़कंप मच गया। जिले के आला अफसरों सहित पुलिस की लंबी चौड़ी फौज घटनास्थल पहुंचे। स्क्वायड की मदद ली गई पर कोई सफलता न मिली। हत्यारे ने महिला को इस निर्ममता से मौत के घाट उतारा था कि सभी अंग अलग कर दिए गए थे। महिला का सर हाथ पैर अभी भी लापता है। पुलिस की कई टीमें शरीर के बाकी अंगों की तलाश में जुटी है। बताते चलें कि मंगलवार की शाम रामपुर कला इलाके में ग्रामीण ने एक खेत में खून के साथ महिला का निर्वस्त्र क्षत-विक्षत धड़ पड़ा देखा। ग्रामीण में ग्राम प्रधान के जरिए स्थानीय पुलिस को घटना से अवगत कराया थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो उसके होश उड़ गए। हत्यारे ने क्रूरता की हदें पार करते हुए महिला के हर अंग को अलग अलग कर दिया। जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी नरेंद्र प्रताप सिंह सीओ सिधौली यादवेंद्र यादव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। रात भर महिला के शरीर के अन्य अंगों की तलाश होती रही समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल सकी थी।
घटनास्थल के पास मिला बोरा और ग्लब्स
हत्यारे ने योजनाबद्ध ढंग से इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया है। माना जा रहा है कि बेहोशी की हालत में बोरे में भरकर महिला को घटनास्थल तक लाया गया और फिर यही उसके साथ यह बर्बरता की गई है। पुलिस को घटनास्थल से खून से लथपथ बोरा व ग्लब्ज बरामद हुए।
खंगाली जा रही महिलाओं की गुमशुदगी
रामपुर कला हत्याकांड मामले में एसपी ने लापता महिलाओं की गुमशुदगी या खंगालने के निर्देश दिए। जिले के सभी थाने अपने-अपने इलाकों से लापता महिलाओं की गुमशुदगी तलाश रहे। शरीर के अंगों से अंदेशा लगाया जा रहा है कि महिला की उम्र 30 से 35 साल के बीच हो सकती है। एसपी ने पड़ोसी जनपदों से संपर्क साध गुमशुदा महिलाओं की सूची मंगवाई है।
The post SITAPUR : गन्ने के खेत में मिला महिला निर्वस्त्र धड़ appeared first on Spasht Awaz Home.