X Close
X
8299323179

Sitapur Crime : वर्दी धारियों को बेखौफ बदमाशों की चुनौती


Lucknow:
  • सरे शाम की वारदात से सनसनी, पुलिस ने डाला डेरा
  • हाथ पैर बांध खेत में फेंका

महोली (सीतापुर) स्पष्ट आवाज। बेखौफ लुटेरों ने एक बार फिर वर्दी धारियों को खुलेआम चुनौती दी है। शातिर लुटेरों ने योजनाबद्ध ढंग से चालक से ई-रिक्शा और कोल्हू लूटा है। इतना ही नहीं विरोध करने पर लुटेरों ने चालक को बंधक बनाकर सड़क किनारे खेत में फेंक दिया। किसी तरह बंधन मुक्त हुए पीड़ित ने पुलिस को घटना से अवगत कराया है। जानकारी मिलते ही महोली व इमलिया सुल्तानपुर पुलिस ने मौका-ए- वारदात पर डेरा डाल दिया है। वारदात इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

भेरिया गांव निवासी राजेश पुत्र सियाराम ने सोमवार की शाम पुलिस को सूचना दी कि शातिर लुटेरों ने उससे ई रिक्शा और उस पर लदा कोल्हू लूटकर उसे बंधक बनाकर सड़क किनारे खेत में फेंक दिया है।

  • जानकारी मिलते ही हरकत में आई महोली व इमलिया सुल्तानपुर थाना की पुलिस हथिया मल्लपुर गांव के पास पहुंची। समाचार लिखे जाने तक पुलिस प्रकरण की तफ्तीश में जुटी थी।
  • राजेश ने पुलिस को बताया कि 2 युवकों ने उससे ई-रिक्शा बुक कराया था और वह ई-रिक्शा पर कोल्हू लादकर महोली की ओर जा रहा था।
  • इसी दौरान रास्ते मिले तो अज्ञात बाइक सवार युवकों ने उससे मारपीट कर ई-रिक्शा छीन लिया और उसे खेत में बंधक बनाकर फेंक दिया। किसी तरह बंधन मुक्त होकर जब वह मुख्य मार्ग तक पहुंचा और शोर मचाया, लेकिन तब तक लुटेरे लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। वारदात किस थाना क्षेत्र में हुई यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन लूट की वारदात इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में घटित बताई जा रही है।

The post Sitapur Crime : वर्दी धारियों को बेखौफ बदमाशों की चुनौती appeared first on Spasht Awaz Home.