X Close
X
8299323179

Sitapur News: घर से निकले युवक की गोली मारकर हत्या


WhatsApp-Image-2023-03-22-at-10.47.40-AM-1-300x169.jpeg
Lucknow: जंगल में मिला शव, खोखा कारतूस बरामद, मौके पर पहुंचे कप्तान,जांच पड़ताल जारी सीतापुर (स्पष्ट आवाज): जिले के कमलापुर थाना इलाके में बीती शाम घर से निकले शख्स को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। देर रात तक वापस घर न लौटने पर जब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो सुबह उसका शव गांव के बाहर घने जंगल से बरामद हुआ है। जघन्य वारदात की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर आला अफसरों का जमावड़ा लग गया। पुलिस को शव के पास से खोखा कारतूस भी बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है। बताते चलें कि कमलापुर थाना क्षेत्र के रहने वाला गोविंद पाल बुधवार की शाम घर से निकला था देर रात तक जब वह वापस घर न लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की बताया जा रहा है कि इसी बीच सुबह गोविंद का रक्तरंजित शव गांव के बाहर स्थित जंगल में पड़ा मिला। परिजनों ने जब नजदीक जाकर देखा तो पता चला कि गोली मारकर गोविंद को मौत के घाट उतारा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी घुले सुशील चंद्रभान एएसपी एनपी सिंह, सीओ यादवेंद्र यादव, इंस्पेक्टर राज करण शर्मा, शॉर्ट प्रभारी सत्येंद्र विक्रम सिंह, फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे, पुलिस को घटनास्थल से खोखा कारतूस भी बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस प्रकरण में परिजनों के बयान दर्ज कर घटना के कारणों को तलाशने में जुटी है। https://spashtawaz.com/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Video-2023-03-22-at-10.47.38-AM.mp4 The post Sitapur News: घर से निकले युवक की गोली मारकर हत्या appeared first on Spasht Awaz Home.