X Close
X
8299323179

World Cup 2019: सारे हिसाब चुकता करना चाहेगी पाकिस्तान, जानिए क्या होगी भारत की प्लेइंग 11


Lucknow:

रविवार को World Cup 2019 का सबसे बड़ा मुकाबला यानी इंडिया पाकिस्तान का मुकाबला है, जो ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर 3 बजे से खेला जाएगा। भारत-पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रशंशक इस हाई वोल्टेज मुकाबले का इंतजार सालो-साल करते हैं। बात करें इन दोनों टीमों के आकड़ों कि तो पाकिस्तान कभी भी भारत को वर्ल्ड कप में हरा नहीं पाया है। और हर बार की तरह इस बार भी पाकिस्तान सभी हारों का बदला लेने के मकसद से मैदान पर उतरेगी।

World Cup 2019: भारत-पाकिस्तान मैच में किसकी दावेदारी होगी मजबूत, देखिए ये आकड़े

वहीं दूसरी ओर दो मुकाबले और एक अंक बारिश से धुले मैच में अर्जित किये हुए टीम इंडिया हमेशा की तरह इस बार भी पाकिस्तान को धूल चटाने को आतुर है। भारत इस समय पॉइंट टेबल पर 5 अंकों के साथ साथ चौथे इस्थान पर है तो वहीं पाकिस्तान 4 मैच खेल कर 1 जीत दर्ज कर 7वेन स्थान पर है। शिखर धवन के चोट के बाद लगातार ये सवाल बना हुआ है कि उनकी जगह रोहित के साथ ओपन कौन करेगा ऐसे में कयास लगाए जा रहे कि एक बार फिर यह कार्य KL Rahul को सौंपा जाएगा।

गूगल की भविष्यवाणी: विश्व कप 2019 फाइनल में भारत के साथ भिड़ेगी ये टीम…

संभावित प्लेइंग 11

भारतीय क्रिकेट टीम

विराट कोहली{c },रोहित शर्मा (vc), शिखर धवन, एमएस धोनी (wk), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बड़हरा, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, दिनेश कार्तिक (wk), केएल राहुल, रवींद्र

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (c & wk), वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, हारिस सोहेल, बाबर आजम, इमाम-उल-हक, आसिफ अली, इमाद वसीम, फखर जमान, शादाब खान, हसन अली, शाहीन अफरीदी मोहम्मद हसनैन

ये भी पढ़ें: धोनी के ग्लव्स विवाद में कूदा बीसीसीआई और खेल मंत्रालय, खेल मंत्री किरन रिजिजू ने किया यह ट्वीट

ये भी पढ़ें: India Today Salaam Cricket Conclave: सौरव गांगुली और विराट कोहली पर नासिर हुसैन ने कही बड़ी बात

ये भी पढ़ें: BCCI ने की 2019-20 घरेलू सत्र कार्यक्रम की घोषणा: अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया समेत 5 देश करेंगी भारत का दौरा

देश-दुनिया और पॉलिटिक्स से जुड़ी अन्य सच्ची ख़बरों से उपडेट रहने के लिए हमारे Facebook पेज को लाइक करें YouTubeचैनल को सब्सक्राइब करें और Twitter पर हमें फॉलो करें।

The post World Cup 2019: सारे हिसाब चुकता करना चाहेगी पाकिस्तान, जानिए क्या होगी भारत की प्लेइंग 11 appeared first on SpashtAwaz.